Moto G34 5G Launch Date in India, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ “Motorola” का नया मोबाइल फ़ोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन?

Moto G34 5G Launch Date in India: मोटो अपने G Series केअंदर एक नया स्मार्टफोन बहुत 9 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। हाल ही में कंपनी ने इस मोबाइल फ़ोन को चीनी बाजार में लांच कर चूका है, अब कंपनी की नजर भारतीय बाजार पर लांच करने की है । Motorola G34 5G मोबाइल फोन में कंपनी में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च करेगी, भारत में यह स्मार्टफोन बहुत ही सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है। अगर आप भी कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा स्मार्टफोन हो सकता है, इस आर्टिकल में हम आपको Moto G34 5G स्मार्टफोन के बारे में हर जानकारी बारीकी से देने वाले हैं।

Moto G34 5G Overview

Features:-Specifications:-
Modal NameMoto G34 5G
Storage8 GB Ram and 128 GB Internal Storage (Up to 1000 GB) MicroSD
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Screen 6.50 inch FHD+ Display, (1080 x 2400 Pixel) 120Hz Refrash Rate, Screen Ratio 20:9
Camera50 MP + 2MP Primary Camera, 16MP Front Camera (Lens Type-Ultra-Wide-Angle)
Battery & Charger 5000 mAh, 18 W Fast Charging Support With USB CABLE Type-C Cable.
SIM/Network SupportDual SIM and 5G,4G VoLTE, 3G, 2G Support.
ConnectivityWi-Fi, GPS, Bluetooth v 5.2, Headphones 3.5 mm, USB Type-C
Colour OptationSea Blu, Star Black option Available.

Moto G34 5G Mobile Display

Moto G34 5G स्मार्टफोन में आपको डिस्पले क्वालिटी बहुत ही बढ़िया मिलने वाला है कंपनी में इस स्मार्टफोन में 6.50 इंच का बड़े साइज में आईपीएस FHD+ डिस्पले स्क्रीन दिया गया है इसके स्क्रीन रेगुलेशन साइज 1080×2400 पिक्सल का है, इस स्मार्टफोन में 120Hz का रेफ्रेश रेट दिया गया है। और इस सभी के अलावा इस स्मार्टफोन में 20:9 का स्क्रीन रेश्यो भी दिया गया है ।

Moto G34 5G Mobile Camera

Moto G34 के इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने कैमरा क्वालिटी भी बहुत अच्छा दिया है, इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है । इसमें 50 MP+2 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और Led Flashlight भी मौजूद है । इसके प्राइमरी कैमरे से फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग (1080 x 2400 Pixel) के रेश्यो से कर पाएंगे, वहीं सेल्फी कैमरे में 16 MP का Single फक्शन का कैमरा देखने को मिल रहा है, जिससे आप सेल्फी कैमरे में एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Moto G34 5G Processor

Moto G34 5G के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने काफी अच्छा प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है । यह प्रोसेसरपरफॉर्मेंस में काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है, इससे आप वीडियो गेम, चैटिंग एंड वीडियो रिकॉर्डिंग करने में काफी अच्छा महसूस होने वाला है ।

Moto G34 5G Battery & Charger

Moto G34 5G 18W fast Charging
Moto G34 Battery and Charger- (Image Cradit- Social Media)

Motorola G34 5G स्मार्टफोन की बात करे तो कंपनी ने इसमें 5000 mAh का बड़ा बैटरी दिया गया है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 18 W Fast Charging Support दिया है जो यूएसबी टाइप सी (USB CABLE Type-C Cable) पोर्ट के साथ मिल रहा है । इस फोन को फुल चार्ज करने के लिए आपको लगभग 45 मिनट का समय लग सकता है । एक बार पूरा चार्ज करने पर आपका बैटरी बैकअप दिन भर का होने वाला है।

Moto G34 5G Launch Date in India

कंपनी ने अपने इस Moto G34 नए स्मार्टफोन को कब तक लांच करेगी इसका कोई खास जानकारी अभी तक सामने नहीं आया है । हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 09 January 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

Moto G34 5G Price in India

Moto G34 5G Price in India: इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आ पाया है। हालांकि सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा बहुत जोर शोर से हो रही है। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कुछ जानकारी सामने आ रही है कि यह स्मार्टफोन भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है एवं कई मोबाइल टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट वेबसाइटों के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को बहुत कम प्राइस ₹8000 से लेकर ₹12000 के आसपास लॉन्च कर सकता है।

Moto G34 5G निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Moto G34 Launch Date in India, Price, Specification,etc. के बारे में जानकारी दी गई है उम्मीद है कि इसलिए को पढ़ने के बाद आप Moto G34 स्मार्टफोन के बारे में हर जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो इसलिए को आप सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी मिल सके हम अपनी वेबसाईट Mk Gyan के माध्यम से इसी प्रकार आपको जानकारी प्रदान करने के लिए तत्पर रहेंगे । धन्यवाद

Samsung Galaxy A24 5G, सैमसंग ने लंच किया इतना सस्ता फ़ोन, अब होगा सभी मोबाइल का छुट्टी, जाने कीमत?

15000 हज़ार से भी कम कीमत पर मिल रहा है Oppo का नया धांसू मोबाइल फ़ोन, Oppo A59 5G जाने स्पेसिफिकेशन?

Vivo x90 Pro 5G: कैमरा भी है फ़ैल इस फ़ोन के आगे, अब होगा DSLR कैमरा की छुट्टी?

Mahindra XUV400 EV पर मिल रहा है 3.5 Lakh का भारी Discount, अभी खरीदने का है मौका?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version