Mahindra XUV400 EV पर मिल रहा है 3.5 Lakh का भारी Discount, अभी खरीदने का है मौका?

Mahindra XUV400 EV पर मिल रहा है 3.5 Lakh का भारी Discount, अभी खरीदने का है मौका!

Mahindra XUV400 EV

XUV400 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के अंदर महिंद्रा (Mahindra) कंपनी की ब्रांडिंग वैल्यू टॉपर है टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में महिंद्रा कंपनी का नाम हमेशा से सुमार रहा है महिंद्रा अपने समय-समय पर ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक दमदार SUV लेकर आती रहती है साथी ही जो पुराना SUV है उनमें भी बदलाव करके उन्हें मार्केट में दोबारा पेस करते रहती है ताकि ग्राहकों को महिंद्रा के प्रति क्रेज कम ना हो।

जैसा कि आप जानते हैं कि अभी दिवाली का फेस्टिवल सीजन चल रहा है ऐसे में भारी मात्रा में करोगे बिक्री हो रही है

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज प्लान किया है जिसके तहत आपको फेस्टिवल सीजन में Baloro Neo, XUV400, SUV300 जैसे सभी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया गया है।

देखा जाए तो महिंद्रा कंपनी ने फेस्टिवल सीजन में अपने सबसे जबरदस्त इलेक्ट्रिक (Electric) गाड़ी XUV400 पर आपको भारी डिस्काउंट दे रही है कंपनी आपको इस गाड़ी पर ₹2 लख रुपए से लेकर ₹400000 के बीच भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कुछ समय पहले से ही महिंद्रा कंपनी ने अपनी XUV400 को नए फीचर के साथ लांच किया था।

Mahindra XUV400 EV Features

Mahindra XUV400 EV Image Sorce-Social Media

हम महिंद्र एक्सयूवी 400 गाड़ी के फीचर्स की बात कर तो इसके अंदर आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम टायर प्रेशर मॉनिटरिंग क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार फीचर देखने को मिल जाते हैं

XUV400 EV Clour

Mahindra XUV400 गाड़ी के कलर के बारे में बात करते हैं आप अपने Mahindra XUV 400 मे मनपसंद का Clour Option चुन सकते हैं साथ ही इनमें Sefty Feature को लेकर कंपनी ने एडवांस लेवल का काम किया है इनमें आपको एयरबैग जैसे सुविधा देखने को मिल जाती है।

70,000 रुपये से भी कम कीमत में शानदार माइलेज वाला बाइक Hero HF Deluxe, चले 1 लीटर में 70km से भी ज्यादा?

Mahindra XUV400 EV Price

हम अगर महिंद्र एक्सयूवी 400 प्राइस की शुरुआती कीमत की बात करें तो यह 16 लख रुपए से स्टार्ट हो जाती है और इसको ऑन रोड खरीदने पर आपको 18 लख रुपए के आसपास कीमत पड़ जाती है।

लेकिन अगर आप इस फेस्टिवल सीजन के अंदर महिंद्र एक्सयूवी 400 गाड़ी को खरीदने हैं तो इस कर पर आपको 3.50 लाख रुपए का भारी डिस्काउंट मिल सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version