Sameer Rizvi IPL Auction 2024

गाँव से लेकर आईपीएल तक, कैसे बना यह युवा क्रिकेटर एक रात में स्टार

उत्तर प्रदेश के युवा क्रिकेटर, समीर रिजवी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल में अपना जगह बना ली है, 

Image Cradit-Social Media

अब वे धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ खेलते नजर आने वाले है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 

समीर रिजवी (Sameer Rizvi) पर 8.40 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च की है. चेन्नई की टीम ने 20 साल के समीर पर बड़ा दांव लगाया है 

उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले समीर रिज़वी ने अपने करियर (Career) में अब तक 2 प्रथम श्रेणी (First) मैच खेले हैं। 

उत्तर प्रदेश T20 लीग में समीर का बल्ला जमकर बोला ,समीर ने 10 मैचों में 50.56 की औसत और 188.8 की लाइटनिंग स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए। 

Image Cradit-Social Media