15000 हज़ार से भी कम कीमत पर मिल रहा है Oppo का नया धांसू मोबाइल फ़ोन, Oppo A59 5G जाने स्पेसिफिकेशन?

Oppo A59 5G Price: ओप्पो ने में 15000 रुपया से भी कम कीमत में अपना नया मोबाइल फ़ोन Oppo A59 5G को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह मोबाइल भारत में 25 दिसंबर 2023 को उपलब्ध हो जाएगी । इस मोबाइल फ़ोन को कंपनी ने 2 वेरिएंट में लांच किया है, आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है, ओप्पो A59 की सोएसिफिकेशन एवं इसके फीचर की।

Oppo A59 5G Price
-Oppo A59 5G

Oppo A59 5G Price in india

Oppo A59 5G Price: आज हम बात करने वाले है ओप्पो A59 मोबाइल फ़ोन की Price की, Oppo A59 5G 4GB रेम के साथ 128GB स्टोरेज की प्राइस 14999 रूपए है, तथा 6GB रेम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 16999 रुपया है। यह मोबाइल फ़ोन भारत में 25 दिसंबर 2023 से सभी ऑनलाइन प्लेटसफोर्म जैसे Amazon, Flipkart एवं अन्न सभी स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।

Oppo A59 Mobile Specification

ओप्पो A59 5G की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो कंपनी ने इस फ़ोन में 6.56 Inch (1612 x 720 Pixels) का HD+ Display दिया गया है, कंपनी ने इस मोबाइल फ़ोन को 6GB RAM एवं 6GB का Virtual RAM दिया गया है, ओप्पो A59 मोबाइल फ़ोन में Android 13 Operating System दिया गया है ।

Samsung Galaxy A24 5G, सैमसंग ने लंच किया इतना सस्ता फ़ोन, अब होगा सभी मोबाइल का छुट्टी, जाने कीमत?

Oppo A59 मोबाइल फ़ोन का बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mAh का Li-Polymer बैटरी मिलने वाला है जो काफी अच्छा है, इसमें USB Type-C चार्जिंग केबल सपोर्ट दिया गया है जो 33W SuperVOOC Fast Chargeing के साथ लंच किया गया है ।

Oppo A59 5G Camera

इस फ़ोन में रियर कैमरा 33MP अल्ट्रावाइड कैमरा + 2MP अतरिक्त कैमरा दिया गया है, सेल्फी के लिए इस मोबाइल फ़ोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Oppo A59 5G Processor

Oppo A59 प्रोसेसर की बात करे तो इस मोबाइल फ़ोन में Octa Core MediaTech Dimensity 6020 7mm Processor (Dual Core 2.2 GHz Cortex-A76 + Hexa 2Ghz Cortex A55 CPUs.) साथ में Mali A57 MC2 CPU दिया गया है ।

इस मोबाइल फ़ोन की रेम के बात करे तो कंपनी ने इसको 2 वेरिएंट में लंच किया है 4GB/6GB RAM के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है, Expendable Memory से आप इसे 1TB तक बढ़ा सकते है ।

Oppo A59 5G Review

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top